महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गायत्री मंदिर परिसर में राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक हुई। बैठक में संगठन के प्रवासी मार्गदर्शक राजू ने संगठन की मजबूती और विस्तार पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि संगठन के उद्देश्य तभी सफल होंगे जब हर कार्यकर्ता गांव-गांव तक संगठन की नीति और विचारधारा को पहुंचाएगा। हनुमान चालीसा को जन आंदोलन बनाने का आह्वान करते हुए जिले में पांच सौ हनुमान चालीसा पाठ कराने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विशाल पुष्कर ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया। बैठक में प्रांत महामंत्री चंदेश्वर, जिला महामंत्री सूरज, विजय, हिमांशु, अभिनाश, शेषमणि, बालकिशन, संतोष, श्रीनेत, विवेक, कमलेश, मनदीप, राजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल...