महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। हर साल की तरह इस साल भी रविवार को महराजगंज शहर के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर से नवरात्र के अवसर पर बिल्वा निमंत्रण का जुलूस परपंरागत तरीके से निकाला गया। इस बार का जुलूस को भव्यता दी गई थी। बजरंग अखाड़े के अध्यक्ष राजन सिंह के नेतृत्व में कलाकारों ने रोमांचक प्रदर्शन किया। मां दुर्गा की कलश की स्थापना के साथ ही देवी-देवताओं का भी आह्वान किया गया। दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल, महामंत्री रमाशंकर गुप्त की उपस्थिति बड़ी संख्या में लोगों ने बिल्वा निमंत्रण का जुलूस निकाला। जुलूस के यजमान राजकुमार गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी रीना गुप्ता रहीं। जबकि बिल्वा निमंत्रण का पूजन पुजारी अवधेश पांडेय और कृष्ण मुरारी त्रिपाठी ने कराया। दुर्गा मंदिर से निकला जुलूस मऊपाकड़ दुर्गा मंदिर होते ...