महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के गांधी चौक के पास एक रेस्टोरेंट में पनीर की जगह चिकन रोल खिलाने पर पुलिस ने दुकान संचालक और एक कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। बहराइच जिले के रहने वाले दोनों आरोपियों को दुकान से ही गिरफ्तार किया गया। सावन माह में जान-बूझकर चिकन रोल खिलाने से धार्मिक भावना आहत करने के आरोप का मामला दर्ज किया गया था। क्षेत्र के ग्राम महुआ टोला गोपालपुर निवासी देवेश साहनी ने पुलिस को तहरीर देकर गांधी चौक के निकट एकता रोल दुकान संचालक व कर्मचारी पर भावना और आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। पीड़ित का कहना है कि रविवार को उसने दुकानदार से पनीर रोल मांगा, लेकिन उसने चिकन रोल दे दिया था। खाने के दौरान उसे पता चला कि उसमें चिकन पड़ा हुआ है। सावन माह में चिकन खिलाने स...