महाराजगंज, सितम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनापुर में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब नाले के किनारे एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला। ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई। लोगों ने शव की पहचान मोहनापुर निवासी अमर यादव पुत्र संत यादव के रूप में की। घटनास्थल के हालात देखते हुए ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक संदिग्ध को उठाया है। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय अमर यादव सोमवार की शाम अपने घर से चौराहे की ओर गया था। देर तक जब नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। हर संभव जगह पर उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह अमर यादव का शव उसके घर से करीब 20 मीटर दूर नाले के किनारे प...