महाराजगंज, जून 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई थाना क्षेत्र के कुशहा गांव के पास नहर में नहाते समय एक शख्स की डूबकर मौत हो गई है। कार्यदायी संस्था पीएनसी द्वारा बनवाई जा रही पुलिया व हाईवे का काम करने यह मजदूर सत्येन्द्र बदायूं का रहने वाला था। अपने साथियों के साथ साइट के बगल स्थित नहर में नहाने गया था और इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। इस शख्स को नहर से निकालने के लिए ग्रामीणों के साथ साहस दिखाते हुए दरोगा अंजनी कुमार ने नहर में छलांग लगा दी, लेकिन जब तक मजदूर को निकाला जाता, वह दम तोड़ चुका था। कोल्हुई के कुशहा गांव के पास गोरखपुर-सोनौली हाईवे निर्माण के क्रम में पुलिया बनवाई जा रही है। इसी पुलिया पर काम करने के लिए बदायूं निवासी मजदूर सत्येन्द्र अपने साथियों के साथ आया था। रविवार को सत्येंद्र अपने साथियो के साथ साइट के बगल नह...