महाराजगंज, जून 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंदा के पास महराजगंज रजवाहा शनिवार की सुबह करीब दस बजे अचानक पश्चिम की तरफ आठ मीटर तक टूट गई। इससे पचास एकड़ से ज्यादा खेत डूब गए। किसानों के धान के बेहन के साथ सब्जी की फसलें डूबकर बर्बाद हो गई। विभाग के लोग टूटी नहर की मरम्मत करने में जुटे हैं। ग्राम बैंदा के पास नहर की पटरी रविन्द्र तिवारी के बागीचे के पास टूट गई है। इससे कम से कम पचास एकड़ रकबे में फसल डूब गई है। इसमें धान का बेहन डालने वाले किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिन किसानों के धान का बेहन डूब गया है, उनमें दयानंद मौर्य, कपिल गुप्ता, बहरैची, बालगोविंद, उमाशंकर मौर्य और दिनेश त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन किसानों ने बताया कि बेहन डूबने और उसके उपर सिल्ट चढ़ने से वह बेहन उ...