महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा महंथ में 239 वर्ष पूर्व स्थापित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर से उड़ीसा के जगन्नाथपुरी की तर्ज पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने गगनभेदी जयकारों के साथ भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली। 15 दिनों के एकांतवास में विश्राम के बाद आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भगवान जगन्नाथ ने अपने भक्तों को दर्शन देकर निहाल कर दिया। भगवान को रथ पर आसीन करने के पूर्व मठाधीश महंथ संकर्षण रामानुज दास सहित अन्य पुजारियों द्वारा मंदिर के गर्भगृह में सर्वऔषधि व गुलाब जल मिश्रित 108 घड़ों के जल से भगवान को स्नान कराया गया। दिन में 12 बजे मंगल आरती के बाद पट को भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया गया। नंदीघोष लकड़ी के रथ पर भगवान जगन्नाथ को बहन सुभद्रा व भाई बलराम के साथ विराजमान करने के बाद रथयात्रा...