महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक की मौत और चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल में चल रहा है, जबकि दो को जिला अस्पताल महराजगंज तथा दो को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही मेडिकल कालेज ले जाए जा रहे एक घायल सत्यम की मौत हो गई है। शनिवार देर शाम पहली दुर्घटना परतावल-गोरखपुर मार्ग पर बसहिया गांव के पास हुई, जहां ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार बसहिया बुजुर्ग निवासी सत्यम, पिंटू और कुंदन घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी परतावल लाया गया, जहां से सत्यम व पिंटू की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। मेडिकल...