महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली थाना क्षेत्र के परतावल-पुरैना मार्ग स्थित जगदीशपुर मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। भिटौली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अकीर अली (25) पुत्र जऊआद अपने साथी गोलू के साथ बाइक यूपी 56 बीडी-3696 से अपने गांव से परतावल के लिए जा रहा था। इसी बीच परतावल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने परतावल-पुरैना मार्ग पर जगदीशपुर मोड़ के पास बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक अकीर अली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गोलू गंभीर रूप से घाय...