महाराजगंज, अगस्त 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा तहसील परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अचानक पीपल के पेड़ पर चढ़कर गले में फंदा लगाने की कोशिश करने लगा। यह नजारा देख मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ से लोग उसे समझाने की कोशिश करने लगे तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार को एक युवक फरेंदा तहसील में पहुंचा। रोज की तरह परिसर में सामान्य दिनचर्या चल रही थी। इसी बीच एक युवक अचानक पीपल के पेड़ पर चढ़कर गले में फंदा लगाने की कोशिश करने लगा। उसे फंदा लेकर डाल पर बैठा देख लोग सकते में आ गए। पेड़ के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा जा सका। चकबंदी में चल रहा है मामला युवक के अनुसार उसका परिवार लंबे समय से चकबंदी...