महाराजगंज, मई 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग स्थित धर्मपुर चौराहे पर रविवार को अपराह्न एक बजे तमंचा के बल पर ज्वेलरी की दुकान में लूट हुई। लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक से आए तीन बदमाशों ने सनसनी मचा दी। दुकान में गहनों की लूट देख दुकानदार बदमाश से भिड़ गया। मदद के लिए दूसरा बदमाश भी दुकान में पहुंचा और पिस्टल तान दी। छीना-झपटी में बदमाशों का एक तमंचा व पिस्टल का मैगजीन गिर गया। लूटे गए गहने को समेटते हुए बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। भिटौली थाना क्षेत्र के रूदलापुर गांव निवासी रतनलाल ने अपने बेटे अभिषेक के नाम धर्मपुर चौराहा पर बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में ज्वेलरी की दुकान खोला है। रविवार को अपराह्न एक बजे अभिषेक दुकान पर बैठा था। इसी दौरान परतावल की तरफ से अपाची बाइक से तीन बदमाश आए। पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरा।...