महाराजगंज, जनवरी 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज जिले में नशीले पदार्थों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की। आला अफसरों के निर्देश पर गठित इस टीम ने नारकोटिक्स ड्रग्स और मनः प्रभावी पदार्थों के निपटान नियम-2022 के तहत जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया। जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त 52 मामलों में मादक पदार्थों को इस कार्रवाई में नष्ट किया गया। इनमें 72.275 किग्रा गांजा, 26.950 किग्रा चरस, 223 ग्राम हेरोइन, 75 ग्राम स्मैक और 257 ग्राम कोकिन शामिल हैं। इन्हें मेसर्स एवी बायोमेडिकल वेस्ट सर्विसेस ग्राम राजधानी थाना नौतनवा में इंसिनिरेटर के माध्यम से नष्ट किया गया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष एसपी सोमेंद्र मीना, सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकार...