महाराजगंज, फरवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम कार्यालय पर सोमवार को उस समय सनसनी मच गई जब पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र का एक युवक हाथ में पेट्रोल भरा बोतल लेकर बैठ गया। कहने लगा कि उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए वह आत्मदाह करने आया है। यह देख पुलिस कर्मी युवक के पास पहुंचे। उसके हाथ से पेट्रोल भरा बोतल लेकर पूछताछ के बाद जांच-पड़ताल करने लगे। पता चला कि उसकी शिकायत पर पुरन्दरपुर पुलिस ने विपक्षी के कार्य को रोक दिया है। थाने से घर जाने के बजाय वह जिला मुख्यालय आ गया था। माामला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसवनिया विशुन गांव का है। जिला मुख्यालय पहुंचा कमलेश नाम का युवक का कहना था कि गांव में पैतृक सम्पत्ति है। इसके तीन हिस्सेदार हैं। युवक का आरोप है कि एक हिस्सेदार जबरन जमीन पर दीवार चला लिया है। अब उसका छत लगवाने जा रहा है। शटर...