महाराजगंज, दिसम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी स्थित बघेला पुल के नीचे नाले में बुधवार की दोपहर काले रंग के ट्राली बैग में एक महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई। बगल में गेहूं की सिंचाई कर रहे किसान की नजर जब ट्राली बैग पर पड़ी तो वह नजदीक पहुंचा। उसमें से खून निकल रहा था। कुछ ही देर में यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राली बैग को नाले से बाहर निकाला। फोरेंसिक टीम ने हर पहलु की जांच-पड़ताल कर शव पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मौके पर एसपी सोमेन्द्र मीना, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, सीओ नौतनवा अंकुर गौतम पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। काफी मशक्कत के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर स्थ...