महाराजगंज, फरवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा में शीतलपुर तिराहे के पास सोमवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान से जेवरात उड़ाए। बदमाशों ने दुकानदार को झांसे में लेकर जेवरात देखने का बहाना बनाया। महिला के साथ जेवरात खरीदने की बात कहकर तेजी से निकल गए। कुछ ही पल में पता चल गया कि दोनों 106 ग्राम सोने का जेवरात उड़ा ले गए। दुकानदार ने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों बाइक से तेजी से मुजुरी की ओर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी। शीतलपुर तिराहे के पास आनंद कुमार वमा्र की श्रीराम ज्वेलर्स की दुकान है। सोमवार को आनंद कहीं बाहर गया था तो उसकी पत्नी गुंजा दुकान पर बैठी थी। गुंजा के अनुसार दुकान पर नगर पंचायत की ही एक महिला और बैठी थी। वह कुछ सामान लेने आई थी। इसी बीच बाइक से दो लोग दु...