महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर जिला अस्पताल के सामने शनिवार की आधी रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। फरेंदा की ओर से आ रहा मिश्रण लोडर ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग व नाला तोड़ते हुए सर्विस रोड पार कर सीधे एक दुकान में घुस गया। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि जिस दुकान में ट्रक घुसा उसमें कोई सोया नहीं था, वरना घटना बेहद गंभीर रूप ले सकती थी। घटना के समय क्षतिग्रस्त दुकान से सटे दूसरी दुकान में एक दुकानदार तख्त पर बिस्तर लगाकर सो रहा था। ट्रक उसके बिस्तर से महज एक हाथ की दूरी से गुजरा। अचानक हुए हादसे से उसकी नींद टूट गई, मौत को साक्षात बगल से गुजरते देख वह सिहर गया। बिस्तर से उठ दूर भाग वह खड़ा हुआ। दुकानदार का कहना है कि घटना को याद कर वह सहम जा रहा है। हादस...