महाराजगंज, जून 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 पर गुलरिहा कला गांव के सामने एक चलती कार में अचानक आग लग गयी। कार चालक व साथ में बैठे व्यक्ति ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। रविवार की आधी रात को सोनौली की तरफ से आ रही कार जैसे ही गुलरिहा कला गांव के सामने पहुंची कि इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं। यह देख चालक गाड़ी साइड में लगाकर बाहर कूद गया। कुछ समझ में आता तब तक पूरी कार आग का गोला बन गयी। तेज आवाज और आग की लपटें देख अगल-बगल के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने धूल-मिट्टी और पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। सूचना पर थोड़ी देर में फायर सर्विस की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गयी, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। कार में सवार सत्येंद्र पाठक व मनीष श्रीवास्तव गोरखपुर के निवास...