महाराजगंज, जुलाई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कस्बे के हनुमान मंदिर के पास रविवार दोपहर घरेलू विवाद में आक्रोशित पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में खून से लथपथ पत्नी सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ी और तड़पने लगी। यह देख भीड़ एकत्र हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को निचलौल सीएचसी भेजा। पुलिस ने हमले के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। ठूठीबारी कस्बे के हनुमान मंदिर के समीप रमजान (40) अपनी पत्नी रूबीना खातून व दो बच्चों के साथ घर पर रहता है। बड़ी बेटी चार साल की है। तीन साल का एक बेटा है। आसपास के लोगों के मुताबिक रमजान आए दिन घर में विवाद करता रहता है। पत्नी रूबीना के साथ मारपीट करता रहता है। रविवार दोपहर में कि...