महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विकास खंड धानी की ग्राम सभा बैसार में मंगलवार को हुई खुली बैठक हंगामे में बदल गई। पंचायत भवन पर आयोजित बैठक में वर्ष 2026-27 की कार्य योजना पर चर्चा चल रही थी, तभी कुछ ग्रामीणों ने शौचालय आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आक्रोशित भीड़ ने ग्राम प्रधान सुखदेव यादव और पंचायत सचिव रामरतन यादव को भवन के भीतर ही बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से वार्ता कर दोनों को मुक्त कराया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान गांव में भारी भीड़ जमा हो गई। अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ाया। धक्कामुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति में कुछ लोग गिर भी गए। मामला शांत कराते हुए पुलिस कुछ ल...