महाराजगंज, जून 17 -- फरेंदा (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के गनेशपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शख्स पर अपनी गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे मारने की कोशिश का आरोप है। गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी गोविंद उर्फ टिल्लू बाहर रहता था। पति-पत्नी में विवाद था। रविवार की रात किसी बात से नाराज होकर शख्स ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जलाकर मारने की कोशिश की। महिला के बुरी तरह जलने के बाद परिजन आनन फानन में उसे लेकर फरेंदा सीएचसी पहुंचे। वहां महिला के गर्भ में पल रहे आठ माह के शिशु को ऑपरेशन कर मृत हालत में बाहर निकाला गया। प्राथमिक इलाज के...