महाराजगंज, जनवरी 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के उत्तरी चौक रेंज अंतर्गत वनग्राम हथियहवा में रविवार दोपहर खेत में बकरियां चरा रहे एक अधेड़ पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए तेंदुए को खदेड़ा, जिससे शख्स की जान बच सकी। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वनग्राम हथियहवा निवासी परमहंस (50) पुत्र फागू रोज की तरह रविवार को जंगल के किनारे गांव के उत्तर दिशा में स्थित खेत में बकरियां चराने गया था। इसी दौरान झाड़ियों से निकलकर एक तेंदुए ने अचानक एक बकरी पर झपट्टा मार दिया। बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर परमहंस उसे बचाने आगे बढ़ा, लेकिन तेंदुए ने बकरी को छोड़कर उस पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में परमहंस गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके चीखन...