महाराजगंज, मई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज जिले में ग्राम सभा की जमीन पर बने एक मदरसे को प्रशासन ने जेसीबी लगवाकर गिरवा दिया है। बुधवार को यह कार्रवाई कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम धरैली टोला सेमरहनी में हुई। यहां खाद गड्ढे की जमीन पर मदरसे का निर्माण हुआ था, जिसे पैमाइश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गिरवाया गया। प्रशासन के अनुसार धरैची टोला सेमरहनी में ग्राम सभा की 61 एयर खाद गड्ढे की जमीन के कुछ हिस्से पर मदरसे का पक्का निर्माण व खाली हिस्से को फील्ड बना दिया गया था। इसकी शिकायत हुई थी। प्रशासन ने इसकी पैमाइश की और पैमाइशन के बाद लेखपाल की रिपोर्ट पर फरेंदा एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा व एसओ कोल्हुई अरविन्द सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। भारी-भरकम टीम के जेसीबी के साथ पहुंचने पर गांव में हड़कं...