महाराजगंज, मई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी के ग्राम रामनगर के दीवान टोला में स्थित एक ईदगाव को प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ जेसीबी से गिरवा दिया। यह ईदगाह राजस्व विभाग की पैमाइश के बाद खाद गड्ढे की जमीन में बना पाया गया था। निचलौल एसडीएम, सीओ व कोतवाल फोर्स के साथ मौजूद रहे। कुछ ही देर में इस ईदगाह को गिरा दिया गया। राजस्व विभाग के अनुसार ग्राम सभा रामनगर के दीवान टोला में गाटा संख्या 296 में खाद गड्ढा की 0.077 हेक्टेयर भूमि है। इसमें 0.032 हेक्टेयर में अवैध रूप से ईदगाह का निर्माण कराया गया है। इसको लेकर राजस्व अधिकारियों द्वारा कई बार चेतावनी देकर अतिक्रमण खाली कराने को कहा गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद शनिवार को एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र कुमार, सीओ अनुज सिंह व ठूठीबारी प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा मय फोर्स मौके पर पह...