महाराजगंज, नवम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बैठवलिया में खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। रबी सीजन की बुवाई शुरुआत के साथ ही सैकड़ो किसान ठंड में सुबह से लंबी कतारों में खड़े नजर आए। इस समय खेतों में गेहूं, सरसों, मटर और मसूर की बुवाई का काम चल रहा है। इसके कारण खाद लेने के लिए किसान परेशान हैं। किसान नथुनी, किशन, परमहंस, शिवनंदन, राजेश, जब्बार, अनीश आदि ने बताया कि उन्हें ठंड में सुबह लाइन में लगने के बाद खाद मिली। उन्होंने यह भी बताया कि सर्वर ठीक चलने के कारण खाद लेने में कोई विशेष दिक्कत नहीं हुई। सचिव प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि खाद का वितरण सुबह से ही शुरू किया जा रहा है, जो देर शाम तक जारी रह रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि समिति पर खाद की कोई कमी न...