महाराजगंज, नवम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहे के आगे हरपुर तिवारी के पास सोमवार की शाम एक खड़े लोडर ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हो गईं कि चालक ट्रक से नीचे सड़क किनारे उतर गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। जल रहे ट्रक को फायर बिग्रेड ने बुझा दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर वाहनों का आवागमन रोक दिया, जबकि दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...