महाराजगंज, जनवरी 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती में अधिवक्ता की हत्या के मामले को लेकर यहां अधिवक्ताओं में उबाल है। बुधवार को सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। कार्य बहिष्कार करते हुए अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। जल्द से जल्द अधिवक्ता के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई। इस घटना के विरोध में सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से बस्ती में अधिवक्ता की निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस जघन्य घटना से अधिवक्ता समाज बेहद आहत है। शासन-प्रशासन से मांग की गई कि मृतक अधिवक्ता के परिजनों को तत्काल 50 लाख रुपये मुआवजा देते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। अधिवक्ता के हत्यारों को...