महाराजगंज, जुलाई 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम महराजगंज के नौतनवा तहसील मुख्यालय पर बुधवार को बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कहा कि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो पार्टी कार्यकर्ता रणनीति बनाकर सरकारी कामकाज ठप करते हुए विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सरकार नौनिहालों को शिक्षा से वंचित करना चाह रही है। एक-एक कर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय को मर्जर का बहाना कर बंद कर रही है। सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कर पा रही है। घण्टों किसान लाइन में खड़े रह रहकर बीम...