महाराजगंज, नवम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली थाना क्षेत्र के पकड़ी विशुनपुर चौराहे स्थित एक दुकान पर दो लोगों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। सोनू उर्फ वारिस निवासी पकड़ी विशुनपुर और लवकुश शर्मा उर्फ राज शर्मा निवासी हरपुर महंत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी को लेकर मारपीट हुई और बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...