महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को रोडवेज बस स्टेशन परिसर में महा आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में लगभग 1 लाख से अधिक रोगियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में टीबी की जांच, न्यूट्रीशन किट वितरण, स्क्रीनिंग व जनरल हेल्थ चेकअप, ब्लड टेस्ट, दवा वितरण, नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण, व्हील चेयर वितरण समेत कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। कार्यक्रम का आयोजन आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर मुंबई की ओर से किया जा रहा है। केंद्र की प्रोजेक्ट हेड योगिता बोरीकर ने बताया कि महा आरोग्य शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक मरीजों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना और उन...