महाराजगंज, मार्च 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को खूब हंगामा हुआ। पहले डॉक्टर को दिखाने के चक्कर में कुछ लोगों ने बवाल कर दिया। एक स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई करने के बाद डॉक्टर कक्ष की कुर्सी व मेज को तोड़ दिया। तोड़फोड़ व मारपीट के बीच अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य कर्मी जब तक जुटते तब तक हमलावर खिसक लिए। इससे नाराज डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी बंद कर दी। इससे मरीजों का अस्पताल परिसर में जमावड़ा लग गया। मरीज बाहर इंतजार करते रहे और बिना इलाज के बैरंग वापस लौटना पड़ा। सोमवार को सीएचसी में सबकुछ सामान्य तरीके से चल रहा था। इसी बीच तीन लोग सीएचसी में इलाज कराने पहुंचे। डॉक्टर को पहले दिखाने की जिद करने लगे, जिससे एक स्वास्थ्य कर्मी से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ ग...