महाराजगंज, अक्टूबर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने शनिवार की देर शाम को इंडो-नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं की खेप पकड़ी है। टीम को देखकर दवा की खेप लेकर जाने वाला शख्स भाग निकला। एसएसबी के जवान पेट्रोलिंग के दौरान ठूठीबारी कोतवाली के ग्राम राजाबारी के टोला टढ़हवा से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर पिलर संख्या 507 के समीप एक शख्स को नेपाल की ओर जाते देखा गया। जवानों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह मौका पाकर सफ़ेद बोरी में रखा सामान छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकला। जवानों ने बोरी की तलाशी ली तो उसमें से कुल 2930 एम्पुल नशीली दवा मिली। प्रारंभिक जांच में यह प्रतिबंधित इंजेक्शन बताया जा रहा है, इसकी कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है। एसएसबी ने बरामद नशीली दवा को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसबी द्वारा...