महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई एजुकेटरों की तैनाती के लिए सोमवार को विकास भवन पर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हुई। इसमें काउंसिलिंग टीम ने अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का मिलान किया। कुल 140 पदों के सापेक्ष 5408 लोगों ने आवेदन किया है। काउंसिलिंग 31 दिसंबर तक होगी। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर तैनाती दी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने सितंबर 2025 में ईसीसीई एजुकेटर पद के लिए हाल ही में विज्ञापन जारी किया था। इसके क्रम में ईसीसीई एजुकेटर के रिक्त 140 पदों के सापेक्ष 5408 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। चयन के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग में पहले दिन 1352 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग सुबह दस बजे से शुरू हुई, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष अभ्यर्थी पहुंचे। काउंस...