महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में पशु तस्करों के दुस्साहस और उनके संगठित नेटवर्क पर पुलिस की जीरो टॉलरेंस की कार्रवाई भारी पड़ने लगी है। श्यामदेउरवा, भिटौली, पनियरा, घुघली, कोतवाली एवं कोठीभार जैसे हॉट स्पॉट माने जाने वाले इलाकों में कई बार तस्करों से मुठभेड़ में पुलिस उनके गोरखधंधे पर प्रहार की। श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र कुछ वर्ष पहले तस्करी के लिए कुख्यात था, इस साल यहां मुठभेड़ की दो घटनाएं आ चुकी हैं। जिसमें टीम पर फायरिंग के बाद पुलिस जवाबी कार्रवाई में गोली मार पशु तस्करों को दबोची और जेल भेजी। पशु तस्करों पर कार्रवाई की हाल ही की बड़ी घटना में 8 सितंबर को श्यामदेउरवा व भिटौली पुलिस, स्वाट और एसओजी टीम की संयुक्त घेराबंदी में वांछित पशु तस्कर सलीम, निवासी पकड़ी खुर्द की गिरफ्तारी हुई। सलीम पर गोवध निवारण अधि...