महाराजगंज, जून 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहीं दो महिलाएं और एक युवक घायल हो झुलस गया। घर वाले तीनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दोनों झुलसी महिलाओं का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के बासपार बैजौली के टोला लालपुर निवासी भुआल रोपनी करने के लिए खेत में पानी चला रहा था। गांव के ही मैनावती (45) और कालिंदी (35) उसी खेत में बेहन उखाड़ रहीं थीं। करीब आठ बजे तेज गरज के साथ बारिश होने लगी। भुआल की थैली में मोबाइल था। बारिश में ही तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई और बिजली की चपेट में आने से भुआल की मौके पर ही मौत हो गई। घरवाले तीनों को लेकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। डॉक्टर ने भुआल को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिय...