महाराजगंज, मई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली के ग्राम जमुई कलां छोटके टोला निवासी बालेश्वर उर्फ लकड़ू पुत्र श्रीकांत गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। बिजली की चपेट में आने से वह घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि वह गांव के बाहर खेत में नित्यक्रिया के लिए गया हुआ था। इसी बीच तेज तड़क के साथ आकाशीय बिजली गिर गई और वह इसकी चपेट में आकर जख्मी हो गया। खेत में ही वह अचेत हो गया। यह देखकर आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों ने शोर मचाया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और उसे निचलौल सीएचसी लेकर आए। सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...