महाराजगंज, अगस्त 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज जिले के बॉर्डर क्षेत्र में अवैध तरीके से बने मदरसे पर एक बड़ी कार्रवाई हुई है। कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम खरहरवा में नवीन परती व खलिहान की जमीन में बने मदरसे को प्रशासन ने जेसीबी लगवाकर ध्वस्त करा दिया। यह कार्रवाई पैमाइश कराने के बाद की गई है। खरहरवा में नवीन परती व खलिहान की जमीन पर दो मंजिला मदरसा निर्माण कराए जाने की शिकायत हुई थी। शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने इसकी पैमाइश कराई। हल्का लेखपाल ने पैमाइश करने के बाद जो रिपोर्ट दी थी, उसके मुताबिक 36 एयर नवीन परती व खलिहान की जमीन पर दो मंजिला पक्का निर्माण कराया गया था। खाली जमीन के हिस्से को फील्ड बना दिया गया था। हल्का लेखपाल की इस रिपोर्ट पर तहसील प्रशासन ने सख्ती दिखाई। फरेंदा तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार अंकित अग्...