महाराजगंज, मई 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रविवार को सिसवा में एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत की सूचना पर कोठीभार पुलिस ने शव को दाह संस्कार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही रोक दिया। मृतका के मायके व ससुराल पक्ष से पूछताछ और पूरी तस्दीक के बाद पुलिस ने तकरीबन दो घंटे के बाद शव को दाह संस्कार के लिए जाने दिया। सिसवा नगरपालिका के इंदिरा नगर वार्ड असमन छपरा निवासी 50 वर्षीया फेंकना देवी पत्नी ओमप्रकाश का रविवार को घर में ही निधन हो गया था। निधन के बाद परिजन दाह संस्कार की तैयारी कर घाट पर ले जाने लगे कि इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल 112 नंबर पर फेंकना की मौत को संदिग्ध मौत बताते हुए सूचना दे दी। सूचना पर सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने पुलिस बल के साथ छोटी नहर के पास पहुंचकर शव को रोक दिया। पुलिस ने शव की जांच-पड़ताल के बाद म...