महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इस साल राष्ट्रीय एकता दिवस पर आगामी 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी/वॉकेथान से महराजगंज महोत्सव का आगाज होगा। महोत्सव को लेकर डीएम संतोष कुमार शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि महोत्सव में कला, विज्ञान, शिक्षा व खेल के साथ महराजगंज के इतिहास पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कार्यक्रमों के लिए स्लॉट निर्धारित करने का निर्देश दिया। बैठक में कार्यक्रम तिथि, कार्यक्रम स्थल, विभिन्न कार्यक्रमों, स्टालों और समितियों के गठन के संदर्भ में चर्चा की गई। डीएम ने दशहरा के दृष्टिगत महोत्सव का शुभारंभ 31 अक्टूबर को करने का निर्देश दिया। विगत वर्ष के कार्यक्रमों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि विभिन्न आयोजनों के लिए जल्द से जल्द समितियों और उपसमितियों का गठन कर लिया जाए। स्थानीय कला...