महाराजगंज, नवम्बर 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज महोत्सव की अंतिम शाम पूरी तरह भोजपुरी संगीत के रंग में रंगी रही। प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी मंच पर जैसे ही पहुंची, वैसे ही दर्शकों की तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा। अपने सधे हुए सुरों और पारंपरिक लोक शैली पूर्वी की मधुर प्रस्तुति से कल्पना ने ऐसा जादू बिखेरा कि देर रात तक श्रोताओं के कदम थिरकते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने की। उनके साथ जिपं अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, डीएम संतोष कुमार शर्मा, सीडीओ महेंद्र प्रताप सिंह, एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार व प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट मौजूद रहे। अतिथियों ने स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर कल्पना पटवारी का स्वागत किया। क...