महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-फरेंदा मार्ग पर महराजगंज शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए प्रस्तावित फोर लेन बाईपास परियोजना के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन ने थ्री ए ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गांव प्रभावित, भूमि श्रेणी, गाटा, रकबा के सर्वे का काम शुरू कर दिया है। सर्वे के बाद डीपीआर बनेगा। महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर सिसवा बाबू गांव से निकलने वाला फोर लेन बाईपास रामनगर गांव के पास महराजगंज-फरेंदा मार्ग से जुड़ जाएगा। प्रस्तावित मार्ग सिसवा बाबू, गौनरिया, रामपुर, सतभरिया, सवना, संवरेजी, बांसपार बैजौली, महुअवा, रूद्रापुर, सिसवा अमहवा, पकड़ी नौनिया और रामनगर समेत करीब 15 गांव की सीमा से गुजरेगा। बाइपास के लिए एनएच 730 के किमी 472 से किमी 505 तक भूमि अधिग्रहण होना है। थ्री ए ड्राफ्ट तैयार करने के लिए उ...