महाराजगंज, अगस्त 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने महाराजगंज-फरेंदा मार्ग पर दो नई बसों का शुभारंभ किया। बसों को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे इस रूट के लोगों को बहुत राहत मिलेगी। विधायक ने कहा कि परिवहन व्यवस्था किसी भी क्षेत्र की प्रगति और सुविधा का आधार होती है। ग्रामीण व शहरी इलाकों को जोड़ने वाली सड़कें और परिवहन सेवाएं विकास की धुरी साबित होती हैं। लंबे समय से क्षेत्र की जनता को महाराजगंज-फरेंदा मार्ग पर बसों की कमी की समस्या झेलनी पड़ रही थी। आम नागरिक, छात्र और कामकाजी लोग यात्रा के दौरान असुविधा का सामना करते थे। जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए दो नई बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे आम लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। कहा कि सरकार और परिवहन विभाग मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं कि किसी भी य...