महाराजगंज, जून 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज के धानी क्षेत्र में स्थित बेलसर-रिगौली तटबंध का शनिवार को प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में तटबंध पर साफ-सफाई, दोनों तरफ झाड़ियों को काटने के साथ ही रैटहोल व रेनकट भरने का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि अतिरिक्त बजट के लिए वे प्रमुख सचिव से बात करेंगे। यह भी चेताया कि बाढ़ बचाव के कार्यों में तनिक भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। मंत्री ने बाढ़ बचाव के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश एक्सईएन राजीव कपिल को दिया। उन्होंने धानी बाजार में नदी के कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। अधिकारियों से खूब सवाल किया। जानकारी लेने के...