महाराजगंज, मई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की सतर्कता के बीच नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील जिले महराजगंज में बुधवार को युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। शाम साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक चले इस अभ्यास में पुलिस लाइन की हाईराइज बिल्डिंग और केएमसी मेडिकल कॉलेज, पकड़ी को मुख्य केंद्र बनाया गया, जहां से पूरी तैयारियों का जायजा लिया गया। जनता ने मॉक ड्रिल में जिम्मेदारी निभाई फिर भी सुधार की जरूरत महसूस हुई। अभ्यास के दौरान अधिकतर लोगों ने प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया। लाइटें बंद रहीं, लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे और अफवाहों से दूर रहे। हालांकि कुछ इलाकों में अभी जागरूकता की कमी महसूस की गई। कुछ घरों में ब्लैक आउट के बाद भी इंवर्टर से बल्ब जलते रहे। सायरन व ब्...