बलरामपुर, जून 8 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेइया के मजरे बरगदही निवासी उदयराज मौर्य ने बताया कि वह शनिवार शाम करीब आठ बजे शौच के लिए गांव के दक्षिण अपने गन्ने खेत की ओर गए थे। इसी बीच खेत में खरखराहट की आवाज सुनाई दी। टार्च की रोशनी में देखा तो तेंदुआ खड़ा दिखाई दिया। हल्ला गोहार करने पर जब तक गांव वाले पहुंचते तब तक तेंदुआ हनुमान के बाग़ की ओर भाग निकला। ग्रामीण पूरी रात गांव में जगकर पहरेदारी करते रहे। उन्होंने बताया कि तेंदुआ दिखने की सूचना वन विभाग को कई फोन पर दी गई, लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीण मुन्ना पांडेय, रामनरेश, राम अवतार, राम लगन, विजयी यादव आदि ने तेंदुआ को पकड़वाने व गांव में पिंजरा लगवाने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है। इस सम्बन्ध में बरहवा रेंज के रेंजर ...