बलरामपुर, दिसम्बर 24 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। तराई क्षेत्र के बहदुरापुर मुख्य मार्ग से गांव के पंचायत भवन तक जाने वाला संपर्क मार्ग इन दिनों बदहाली का शिकार हो चुका है। सड़क के अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने से लगभग चार हजार की आबादी को रोजाना आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बसंतपुर पंचायत भवन से पचपकड़ी तक सड़क मरम्मत का कार्य तो कराया गया, लेकिन यह मरम्मत आधी-अधूरी साबित हुई। परिणामस्वरूप ग्रामीणों की परेशानी कम होने के बजाय और बढ़ गई है। अधूरे कार्य को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीण अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बहदुरापुर से पचपकड़ी तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क ऐसी हालत में पहुंच चुकी है कि उस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। सड़क कई स्थानों पर टूट चुकी है, गड्ढों में...