महाराजगंज, सितम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। करीब 33 माह से महराजगंज जिला कारागार में निरुद्ध कानपुर के पूर्व विधायक और सपा नेता इरफान सोलंकी की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में उन्हें जमानत दे दी है। महराजगंज जेल प्रशासन को फिलहाल आदेश की प्रति का इंतजार है। जेल प्रशासन के अनुसार इरफान सोलंकी को 22 दिसंबर 2022 को कानपुर जेल से प्रशासनिक आधार पर कड़ी सुरक्षा के बीच महराजगंज जिला कारागार में शिफ्ट किया गया था। उन पर जमीन कब्जाने, महिला का मकान जलाने, रंगदारी मांगने और फर्जी दस्तावेज पर बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय पहचान दिलाने जैसे करीब दो दर्जन गंभीर आरोप दर्ज हुए थे। हालांकि वर्तमान समय में वह केवल गैंगस्टर एक्ट के एक मुकदमे में निरुद्ध हैं। महराजगंज के जेल अधीक्षक वीक...