महाराजगंज, जनवरी 30 -- महराजगंज, निज संवाददाता। आगजनी समेत अन्य मामलों में महराजगंज जिला कारागार में बंद सजायाफ्ता बंदी पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से बुधवार को मुलाकात करने उनकी विधायक पत्नी नसीम सोलंकी पहुंचीं। जेल प्रशासन ने कारागार मैनुअल के अनुसार उनकी मुलाकात कराई। इसके बाद वह कानपुर के लिए निकल गईं। पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी और अन्य गंभीर मामलों में दोषी पाए जाने के बाद सजा सुनाई गई थी, जिसके चलते उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई थी। सीसामऊ विधानसभा सीट से उपचुनाव में विधायक बनीं इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी बुधवार को दूसरी बार अपने पति इरफान सोलंकी से मिलने महराजगंज जेल पहुंचीं और उन्होंने अपने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पहली बार बीते नवंबर माह में बेटियों के साथ उन्होंने अपने पति से मुलाकात की थी। जेल अधीक्षक प्र...