महाराजगंज, अक्टूबर 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में पीजी करने वाले डॉक्टरों को अध्ययन की करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए महिला अस्पताल के पंचम तल पर लाइब्रेरी बनेगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने कोशिश तेज कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो अक्तूबर में लाइब्रेरी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। शासन ने जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक यूनिट में पीजी के लिए दो सीट सुरक्षित किया है। इसके लिए मंडल के साथ स्टेट टीम अस्पताल के एसएनसीयू और आईसीयू वार्ड की जायजा ले चुकी है। टीम के रिपोर्ट पर शासन ने पीडियाट्रीक के पीजी करने वाले दो छात्रों को अस्पताल भेजेगी। इसके पहले शासन ने अस्पताल प्रशासन को लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। शासन का आदेश मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने लाइब्रेरी निर्माण कार्य करने की कोशिश तेज कर दी है। जिला महिला अस...