महाराजगंज, अगस्त 11 -- सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में बरेली प्रदेश में पहले स्थान पर है। श्रावस्ती, शाहजहांपुर दूसरे व तीसरे स्थान पर है। ललितपुर के साथ हरदोई चौथे स्थान पर है। मैनपुरी व मथुरा छठवें स्थान, महराजगंज व आंबेडकरनगर आठवें स्थान, जालौन दसवें स्थान पर है। महराजगंज को छोड़ गोरखपुर-बस्ती मंडल क सभी जिले टॉप-10 से बाहर हैं। संतकबीरनगर 25वां, सिद्धार्थनगर व कुशीनगर संयुक्त रूप से 41वां, बस्ती 64वां, देवरिया 72वां एवं गोरखपुर जनपद रैंकिंग सूची में सबसे नीचे 75वें स्थान पर है। सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में विद्युत विभाग को छोड़ अन्य विभागों की प्रगति रिपोर्ट बेहतर है। विद्युत विभाग को दो-तीन पैरामीटर पर शून्य अंक मिला है। इसकी समीक्षा की जाएगी। रैंकिंग में सुधार के लिए प्रभावी पहल किए जाएंगे। अनुराज जैन-सीडीओ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...