महाराजगंज, दिसम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। आरोपी पक्ष के पांच-छह लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस खूनी संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। बरियारपुर निवासी जमशेद आलम ने भिटौली थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पिता उसके भाइयों के साथ गांव के समीप तालाब में मछलियों को चारा खिलाने जा रहे थे। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर एक साजिश के तहत पहले से घात लगाए गांव के ही पांच-छह लोगों ने हमला कर दिया। लाठी- डंडा, कुल्हाड़ी व कुदाल ले...